top of page
खोज करे

CUET PG Result 2024 आज रात में होगा घोषित, ऐसे करें चेक !

  • लेखक की तस्वीर: Rajat singh
    Rajat singh
  • 13 अप्रैल 2024
  • 2 मिनट पठन

CUET PG Result 2024: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम. जगदेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) आज रात सीयूईटी पीजी परिणाम जारी करेगी. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने CUET PG परिणाम आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in के जरिए चेक कर सकते हैं.


CUET PG 2024 | Today Trails
CUET PG 2024 Result

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से जल्द ही सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. नतीजे आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जारी किए जाएंगे, जिसे कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए चेक कर सकते हैं. एनटीए ने आज, 12 अप्रैल को सीयूईटी पीजी की फाइनल आंसर-की जारी की थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष ने पोस्ट कर कहा कि एनटीए आज रात तक सीयूईटी-पीजी परिणाम घोषित करने के लिए काम कर रहा है.



विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एम. जगदेश कुमार ने ट्वीट किया, “एनटीए आज रात तक सीयूईटी-पीजी परिणाम घोषित करने के लिए काम कर रहा है. इन अंकों का उपयोग कई भारतीय विश्वविद्यालयों में विभिन्न पीजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है. सीयूईटी-पीजी में बैठने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं.


CUET PG परीक्षा पैटर्न में बदलाव के कारण, इस वर्ष CUET PG 2024 कट-ऑफ कुल 300 अंकों से तैयार की जाएगी. इस परीक्षा में सफल कैंडिडेट दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू सहित विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पीजी प्रोग्राम में एडमिशन लें सकते हैं.


CUET PG Result 2024

कैसे करें चेक

  1. CUET PG 2024 की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं.

  2. होम पेज पर दिए गए CUET PG Results 2024 के लिंक पर क्लिक करें.

  3. अब रजिस्ट्रेशन नंबर आदि डिटेल दर्ज कर सबमिट करें.

  4. रजिल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

  5. अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, सीयूईटी पीजी परीक्षा परिणाम 2024 केवल एक शैक्षणिक वर्ष के लिए वैध रहेगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.




コメント


bottom of page